लखनऊ। मोहनलालगंज के अतरौली गांव में एक दुकान में सिगरेट लेने गये शराब के नशे में धुत तीन दबंगो को सिगरेट ना देना महिला दुकानदार को महंगा पड़ गया। दबंगो ने घर में घुसकर पिटाई कर दुकान में तोडफोड़ की। पीड़ित महिला दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी है। अतरौली गांव निवासी कैलाशा ने बताया कि उसने घर पर ही परचून की दुकान खोल रखी है। बीती देर शाम शराब के नशे में धुत होकर सगे भाई आनंद, अतीष अपने साथी सुभाष के साथ आये और जबरन दुकान खोलकर सिगरेट देने की बात कहते हुये गाली-गलौज करने लगे। दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना किया तो तीनों ने घर में घुसकर महिला दुकानदार कैलाशा व सीमा की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। दुकान में तोडफोड़ कर मौके से भाग निकले। इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पीड़ित महिका दुकानदार की तहरीर पर मारपीट के तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
शराब के नशे में धुत दबंगों ने महिला दुकानदार को पीटा