कोरोना से घबराने के बजाय बरते सावधानी :लव सिंह गहलौत एडवोकेट


प्रतापगढ़ : जिले में चीन से फैला कोरोना आज पूरी दुनिया में अपना पांव पसार रहा है । इस लाइलाज कोरोना से किसी भी व्यक्ति को घबराने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है । जिससे यह कोरॉना बीमारी किसी को होने ही ना पाए। उक्त बातें समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने दुर्गागंज बाजार के पास कसेरुआ ( बलीपुर) में कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सैकड़ों लोगों को हाथ को धुलने के लिए लाईफ ब्याय साबुन को निःशुल्क वितरित करते हुए लोगों से कहा आगे गहलौत ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे सभी प्रयासों के लिए आभार जताया और लोगों को सरकार का सहयोग करने के लिए अपील किया और कोरोना बीमारी का सबसे बड़ा इलाज बचाव ही है। गहलौत के द्वारा  साबुन वितरण का कार्यक्रम कसेरुआ के नहर का चौराहा, चौवन गढ़ में नवाब सिंह की दुकान, और बली पुर में भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंजय प्रजापति, कमलनारायण पटेल ,डाक्टर संभूनाथ प्रजापति,रामपाल पटेल, जमीलुद्दीन , नवाब अली, बारिश अली,राकेश शर्मा, रामराज गौतम, असर्फीलाल गुप्ता, राकेश प्रजापति, इंदरजीत पटेल, कैलाश पटेल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।