सीसीटीवी कैमरे से होगी सिमौनी मेले की निगरानी


बांदा। अगले माह सिमौनी धाम में लगने वाले तीन दिवसीय मेले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने सिमौनी धाम का निरीक्षण किया। पुलिस तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने मेलें में निगरानी के लिए क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। बबेरू कोतवाली प्रभारी को पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगाने, ड्यूटी स्थल का मैप तैयार करने और पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। पुलिस कंट्रेाल रूम और पीए सिस्टम तथा यातायात के इंतजाम चौकस रखने के निर्देंश दिए। मेला ड्यूटी में बाहरी जनपदों में आ रहे फोर्स के ठहरने की व्यवस्था कराने के लिए कहा। डीएम हीरा लाल ने 15,16 व 17 दिसंबर को होने वाले सिमौनी धाम मेला में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। मधुवन से आईटी तक खंभे और स्ट्रीट लाइट तथा हैंडपंप व टैंकर आदि की व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को सौंपी। मेला समिति की बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य सेवाएं, फागिंग, पार्क, वाहन पार्किंग, खेलकूद, रोडवेज बस व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।