हिन्दू संगठनों ने खोला मिश्रिख कोतवाल के खिलाफ मोर्चा

   
मिश्रिख/सीतापुर। बीते दिनों ग्राम जसरथपुर में पीट पीट कर की गई गौ हत्या के मांमले में अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कोतवाल के मनमाने रवैये का विरोध करते हुए आज तहसील मुख्यालय के सामने सीतापुर हरदोई मार्ग को जाम कर कार्यवाही की मांग की। लगभग एक घंटे के बाद अधिकारियों के कोरे आश्वासन पर जहां रोड जाम समाप्त हुई। वहीं मुख्य मांग धरी की धरी ही रह गई। ज्ञातव्य हो 27 मई को ग्राम जसरथपुर में एक गाय खेत के अंदर जाने की बात को लेकर कुछ शहरंग लोगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। मांमले को लेकर मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गौ हत्यारो को पकड़ कर कोतवाली ले आए और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। लेकिन प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने गौ हत्यारों को छोड़ दिया था। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर धारा 151 की उत्पीडनात्मक कार्यवाही करते हुए उनका चालान उपजिलाधिकारी के यहां प्रस्तुत कर दिया था। इसी मांमले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 29 मई को बिहिप के जिलाध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर कोतवाल को निलंबित करने तथा गौवध कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी। कार्यवाही न होने पर मार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी थी। इसी क्रम में आज यहां तहसील मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीतापुर हरदोई मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल, उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। उपजिलाधिकारी ने पांच दिनों में कार्यवाही का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। जबकि आक्रोशित कार्यकर्ता बार बार कोतवाल को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। इस दौरान नीरज त्रिपाठी जिला मंत्री विहिप, आकाश मिश्र जिला सहसंयोजक विहिप, अतुल मिश्रा जिला सुरक्षा प्रमुख विहिप, विमल मिश्र, अभय त्रिपाठी, आयुष शुक्ला, अनुराग शुक्ला, अभय मिश्र, रवि कुमार, उमाशंकर दीक्षित, हरिओम दीक्षित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।