07 फरवरी को होगा प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, पंचान्हिका महोत्सव का होगा आयोजन
धोरीमन्ना। आलम नगरी धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा नवनिर्मित श्री शांतिनाथ प्रभु जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव व पंचान्हिका महोत्सव के कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन परम पूज्य वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थेद्वारक खरतरगच्छाचार्य श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. व श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा किया गया।
श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना बाबुलाल लालण ने बताया कि आलम नगरी धोरीमना में 07 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक श्री शांतिनाथ प्रभु के जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन शनिवार को आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. के हाथों से किया गया।
श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ द्वारा पुरे भारत भर में आमंत्रण पत्रिका देकर सकल जैन संघों को प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया जायेगा, जिसका शुभारम्भ आज शनिवार को किया गया। जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा अरणियाली जैन श्री संघ, रडु मठ 1008 श्री शंकरपुरीजी महाराज, बोर जैन श्री संघ, गांधव खुर्द जैन संघ सहित कई गावों में बांटकर शुभारम्भ किया। 07 फरवरी से होगा पंचान्हिका महोत्सव का आगाज।