विद्युत शार्टसर्किट से लगी आग दो घरों के गृहस्थी का सामान राख

मनकापुर/गोण्डा। बुधवार को देर रात विद्युत मीटर में शार्ट सर्किट हो जाने से दो घरों की हजारों रुपए की गृहस्थी के समान जल कर राख गए।आनन-फानन में ग्रामीणों ने फोन करके सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई बंद करवाया।मनकापुर कस्बा से सटा ग्राम खजुरिहवा निवासी भगवती प्रसाद व बाबू लाल का परिवार बुधवार की रात में खाना खाकर सो रहा था कि अचानक रात 11 बजे बाबू लाल के घर में लगे विद्युत मीटर में शार्ट सार्किट हो जाने से आग लग गयी। 

जिससे घर में रखे धान,गेहूं,कपड़ा,मोबाइल,सोलर प्लेट,सायकिल आदि गृहस्थी के सामान जलने लगे और आग पड़ोसी भगवती प्रसाद के घर में भी फैल गई। जिससे दोनों घरों के समान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पीड़ितों के अनुसार आगजनी में लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ हैग्राम प्रधान रमाकांत सिंह के सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल अंकित कुमार श्रीवास्तव आगजनी में हुई क्षति का आकलन रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को देने की बात कही है। 

वही उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि विद्युत मीटर में शार्ट सार्किट से आग लगी है। जिससे नियमानुसार देख कर कुछ सहयोग किया जायेगा।एसडीओ  ग्रामीण सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा घटना की जांच कराई जाएगी।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image