आरओ लग जाने से मोहल्ला वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा -चेयरमैन सुनील कुमार सिंह

•सबको शुद्ध पेयजल मिले यह प्राथमिकता होगा मेरा 

ब्यूरो , बलिया । नगर निवासियों को शुद्ध पेयजल मिले यह प्राथमिकता होगा मेरा यह संबोधन नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह  ने वार्ड नंबर नौ ,ग्यारह,और बारह में नगरीय पेय जल योजना के तहत लगे आरओ संयंत्र का शुभारंभ  संबंधित मोहल्ले के बुजुर्गों से मोहल्ला वसियों को समर्पित कराने के बाद  चेयरमैन ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद और नागरवासियों के सहयोग से नगर के विकास के लिए जो दायित्व मुझे फिर सौंपा है मेरा पूरा समय नगर के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है इस मौक़े पर सभासद मिथिलेश तिवारी ,कृष्णावर्मा ,नसीरुद्दीन सहित अन्य उपस्थित रहे ।