ब्यूरो , सिकंदरपुर (बलिया) : नगरा मार्ग पर डाकबंगला के समीप स्थित अतुल्यम हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई,जिसमे बलिया इकाई द्वारा तहसील इकाई सिकन्दरपुर के कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एल0 बी0 कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई।
जिसमें डॉ0 विकसित गौरव को आयुष एसोसिएशन सिकन्दरपुर का अध्यक्ष एवं डॉ0 दीना प्रसाद को महासचिव चुना गया। इसी क्रम में डॉ0 कृष्ण कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष, डॉ0 अनिल कुमार गुप्ता व डॉ0 अश्विनी राय को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
वहीं कार्यकारिणी के सभी चिकित्सकों ने डॉ0 विकसित गौरव को बधाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ0 एलबी कुशवाहा ने कहा कि आयुष मेडिकल एसोसिएशन की सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।इस दौरान डॉ0 आशुतोष गुप्ता, डॉ0 राजीव नंदन राय ,डॉ0 वासिफ अख्तर, डॉ0 शेख अबुजर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ0 विनय कुमार सिंह ने किया।