नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ने यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती निकाली है। एनसीडीसी की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीए की डिग्री मांगी है। जारी सूचना के अनुसार, इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मार्केटिंग मैनेजमेंट/ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट/ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट/रुरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स के पास अगर बैंकों/वित्तीय संस्थानों में मार्केटिंग का 2-3 साल का अनुभव होगा तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
https://www.ncdc.in पर देखें नोटिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ncdc.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा। इन पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन है।
NCDC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स
मिजोरम-1, अरुणाचल प्रदेश-1 नागालैंड-1, असम-1, राजस्थान-1, बिहार-1, सिक्किम-1, छत्तीसगढ़-1, तमिलनाडु-1, गोवा-1 त्रिपुरा-1, गुजरात-2, उत्तर प्रदेश-2, हरियाणा-1, उत्तराखंड-1, हिमाचल प्रदेश-1, पश्चिम बंगाल-1, कर्नाटक-2, अंडमान निकोबार 1, केरल-2, मध्य प्रदेश-2, जम्मू एवं कश्मीर-1, महाराष्ट्र-2, लद्दाख-1, मणिपुर-1, लक्षद्वीप-1, मेघालय-1, पुडुचेरी-1
NCDC Recruitment 2023: ये मांगी है आयु सीमा
नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जा सकती है।
NCDC Recruitment 2023: ये मिलेगी सैलरी
यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को 30 हजार से 50 हजार तक की बीच सैलरी दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन फाॅर्म में कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।