सहारनपुर। भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा नेता समेत क्षेत्र के कई कॉलोनीवासी मौेजूद रहें। भूमि पूजन कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे पहुंचे नगर विधायक राजीव गुम्बर के द्वारा नारियल फोडकर भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की बहुत ही अच्छी योजना जिसके तहत गरीबो को छत देने का काम किया गया। उन्होने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानो की नीव रखने का काम हुआ है। डूडा विभाग के माध्यम से इन लोगो को रुपये मिलने का काम हुआ है। जिससे ये लोग अपने मकान का निर्माण कार्य करेगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम मे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताकर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री आवास योजना की जमकर प्रशंसा की।
भूमि पूजन कार्यक्रम मे नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, भाजपा, पार्षद शॉपिंन पाल, परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश यादव,उत्तम यादव, सी एल टी सी लियाकत जेदी,तुषार त्यागी, राज्य समन्वयक लव कुश, डीसी अमरदीप सिंह,राहुल तोमर, सुमित त्यागी,योजना के लाभार्थी श्रीमती उदेश् रानी समेत क्षेत्र के कॉलोनीवासी मौजूद रहें।