मनिहारी (गाजीपुर) : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को हंसराजपुर के ग्राम पंचायत भवन मे लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए ग्रामीण इलाकों में लोगो में काफी उत्साह है।उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ जरुर मिला है।
जब ये लाभ उस गरीब पात्र व्यक्तियों को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने वहाँ उपस्थित पात्र महिलाओ को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन अपने हाथों वितरित किया तथा बाल विकास पुस्टाहार के तहत अन्नप्राशन कराया। उन्होंने लोगों तक स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की सुविधा को लेकर जानकारी दी।और कहा कि भाजपा की विचारधारा प्रगतिशील जीवंत और स्थिर भारत के पथ पर अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलने की है।
इस अवसर पर बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, मनिहारी प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह अंशु , ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता बबलू, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, संदीप सिंह मिंटू, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल,सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितेश कुमार ने किया।