एनसीसी कैडिटों ने मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया।

सहारनपुर। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अमित बिष्ट, सेना मेडल के मार्गदर्शन में मोटे अनाज के प्रचार व प्रसार के लिए इस यूनिट के अंतर्गत आने वाले विद्यालय सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर व भगवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मु0नगर मेें एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में एनसीसी कैडेटों ने मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया गया । 

और सभी कैडेटों को मोटे अनाज से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गयी, गोष्ठी में कैडेटों को यह भी बताया गया कि सर्दियों के मौसम में मोटे अनाज का सेवन करने से शरीर को फायदा पहुंचता है। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के केयर टेकर डॉ. सविता व सपना व दोनों विद्यालयों के 147 एनसीसी कैडिटों ने भाग लिया। इसमें यूनिट के सूबेदार आनंद कुमार व जीसीआई रीना ने भाग लिया।