श्रीसंत के साथ हुई बहसबाजी पर बोले गंभीर, उन्होंने फिक्सर कहा था

नई दिल्ली : लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच काफी बहसबाजी हो गई थी. जिसकी लोगों ने काफी आलोचना की तो वहीं भारतीय पूर्व गेंदबाज ने एक पोस्ट शेयर कर गंभीर को लेकर कहा कि उन्होंने बहसबाजी के दौरान उन्हें फिक्सर कहा था. श्रीसंत के खुलासे के बाद अब गंभीर ने इस पर रिएक्ट किया है.स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने इस बारे में सवाल किया तो भारतीय बल्लेबाज ने इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया. 

गंभीर ने कहा कि, "मेरे पास इस पर बात करने के लिए कुछ नहीं है, मैं यहां एक नेक काम के लिए आया हूं, इस बारे में बात नहीं करना चाहता." हालांकि गंभीर ने इस मसले पर ज्यादा बात नहीं की लेकिन श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गंभीर के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया था. 

इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलएलसी के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गयी थी.

 इसके बाद दोनों विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा. श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, "वह लाइव टीवी पर मुझे फिक्सर फिक्सर कहता रहा, तुम फिक्सर हो." श्रीसंत ने कहा, "मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो, मैं मजाकिया अंदाज में हंसता रहा. जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की."

श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण बीसीसीआई (BCCI) की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था. लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था.

वहीं, इस मुद्दे पर  एलएलसी की आचार संहिता एवं नैतिक समिति के प्रमुख सैयद किरमानी ने कहा कि, "लीजेंड्स क्रिकेट लीग क्रिकेट और खेल भावना को बनाये रखने की कोशिश करती है और आचार संहिता के इस उल्लघंन के लिए एक आंतरिक जांच की जायेगी, मैदान के बाहर या अंदर, या फिर सोशल मीडिया मंच पर हुए किसी भी तरह के गलत आचरण से सख्ती से निपटा जायेगा".