सीआईडी के ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’ का निधन, कई दिनों से थे बीमार

पॉपुलर टीवी शो सीआईडी से फेमस हुए एक्टर दिनेश फडनीस का सोमवार आधी रात को निधन हो गया। वह 57 साल के थे। सीआईडी में फ्रेडिक्स के किरदार से पहचाने जाने वाले फडनीस को स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण कुछ दिन पहले उपनगर मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

फडनीस के मित्र एवं अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिनेश देर रात करीब 12 बजकर आठ मिनट पर हमें छोड़कर चले गए। उन्हें लिवर से जुड़ी समस्याएं थीं और इसका शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ा था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालत बहुत खराब थी। 

उन्हें बचाया नहीं जा सका।’’ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना चेहरा रहे फडनीस ‘सरफरोश’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी दिखायी दिए थे। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह बोरीवली पूर्व में किया गया। उनके परिवार में पत्नी है।