एक वृक्ष सौ पुत्र समान की कहावत को धरातल पर क्रियान्वित कर रहे -निर्भय नारायण सिंह

• झरकटहा व भोपालपुर गांवों में 300 आम व आवला के पौधों का  हुआ रोपण 

ब्यूरो / रेवती ( बलिया) पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र के दुधैला ग्रामवासी तथा मुरादाबाद रेलवे में एडीआरएम के पद पर कार्यरत निर्भय नारायण सिंह द्वारा वृक्षारोपण को एक अभियान का रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को झरकटहा व भोपालपुर गांवों में सम्मानित ग्रामीणों के आवास पर क्रमशः 150,150 आवला व आम के वृक्ष का पौधरोपण गए के बुजुर्गों के सानिध्य में किया। 

साथ ही उसे संरक्षित करने का संकल्प कराया। अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ते कदम को प्रकृति के लिए खतरा बताया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शैलेश सिंह,मांडलू सिंह, अशोक सिंह, शैलेश मिश्र, उमेश पासवान, अशोक यादव, जीतेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।