सहारनपुर। अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत को चौथी बार राष्ट्रीय संचालक बनाया गया, प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, राजूसागर मंडल सचिव सहारनपुर, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर को नियुक्त गया था। जिनका आज भगवान वाल्मीकि मन्दिर रेलवे स्टेशन पर शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया वीर श्रेष्ठ अजय बिरला ने’ सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि की ज्योति प्रज्ज्वलित कर मूल मंत्र किया और सभा का संचालन किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि सभी पदाधिकारी भावाधस की जो विचार धारा उससे लोगों को जोड़ने का कार्य करें और जो समाज में फैली बुराईयां जैसे, अन्धविश्वास, अज्ञानता, कन्याभ्रूण हत्या रुढ़िवादी, नशा प्रथा, जैसी कुरीतियां को समाज से समाप्त करने का संकल्प भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाया समाज का उत्थान तभी होगा जब हम सभी लोग प्रभु रत्नाकर महाराज,विकल महाराज, एवं बाबा साहेब डॉ0 बी0 आर अम्बेडकर की विचारधारा को हर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे तभी समाज और देश का उत्थान होंगा।