ग्राम पंचायत की मासिक बैठक में साफ सफाई को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई जिस पर खबर का हुआ असर

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली में सोमवार को सिरौली गांव में स्थित डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभागार में ग्राम पंचायत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। और वहीं उक्त बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान समेत कई अन्य के द्वारा साफ सफाई को लेकर बात रखी गई थी। जिसकी खबर कई समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। 

जिस पर सम्बन्धित के द्वारा संज्ञान लिया गया। और वहां पर साफ सफाई करवाई गई। इस दौरान वहां पर उपस्थित सफाई कर्मचारी राजेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत सिरौली में चार गांव आते है। जिसमें कोई भी अधिकारी व कर्मचारी पहुंचकर कभी कभी देख सकता है। क्योंकि वहां पर मेरे द्वारा गांवों में गन्दगी होने ही नही दी जाती है। और रही बात इस भवन की तो यहां पर भी गन्दगी नही थी । 

सिर्फ यहां पर परिसर में इधर उधर ईट के टुकड़े पड़े हुए थे। क्योंकि सिरौली ग्राम पंचायत में विद्युत से सम्बन्धित गांवों में कार्य चल रहा था। कार्य करने वाले लोग इसी परिसर में अपना सामान रख कर रात में रुकते थे। जिसकी वजह से उक्त परिसर में ईट के टुकड़े इधर उधर पड़े हुए थे। जिन्हे मेरे द्वारा उठाकर उक्त परिसर को पूर्णतया साफ कर दिया गया है। और अब किसी भी प्रकार की गन्दगी परिसर में नही है।