क्रिकेट टूर्नामेंट से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय लिया गया

सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय 6ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया आज उद्घाटन अवसर पर मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से श्री अरुण यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में ऊर्जा जितनी रहेगी वह उतनी ही दूर तक कामयाब रहेगा। 

इस दौरान संयोजक डॉ0 हरवीर सिंह चैधरी ने मुख्य अतिथि महोदय को फूल माला पहनकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया इस दौरान बोलते हुए उन्होंने अतिथियों के सम्मान के लिए कहा कि खिलाड़ियों को ऊर्जा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय का कोई अधिकारी आता है तो उसे खिलाड़ी और अपने आप को ऊर्जावान महसूस करते हैं आज इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की चार टीमों ने भाग लिया पहला सेमीफाइनल मैच जेवी जैन कॉलेज तथा एस कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। 

जिसे जैन कॉलेज ने 47 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया पहले खेलते हुए जेवी जैन कॉलेज की तरफ से हर्ष कपिल ने नॉट आउट रहते हुए 11 गेंद पर 38 रन कप्तान ओमपाल शर्मा ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए इस तरह से निर्धारित पांच ओवर में टीम ने तीन विकेट होकर 87 रन बनाए एसडी मुजफ्फरनगर की तरफ से पुनीत ने दो विकेट तथा सागर ने एक विकेट ली 88 रन का लक्ष्य लेकर उतरी एस डी मुजफ्फरनगर की टीम 40 रन पर आउट हो गई उनकी तरफ से अमन ने तेरा रन तथा सागर ने 12 रन का योगदान दिया। 

जैन कॉलेज की तरफ से शुभम ने दो विकेट तथा ओमपाल अनुराग व हर्ष शर्मा ने एक-एक विकेट ली मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हर्ष कपिल को दिया गया दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीम ने हरी कॉलेज नकुड को एक विकेट से हराया पहले खेलते हुए हरी कॉलेज नकुड ने 5 ओवर में दो विकेट खोकर 65 रन बनाएं उनकी तरफ से आशीष ने 25 रन तथा नीरज ने 15 रन का योगदान दिया जिसमें 20 रन अतिरिक्त के भी शामिल है। 

66 रन का लक्ष्य लेकर उतरी श्री राम कॉलेज  की टीम ने 4.1 ओवर में चार विकेट पर 67 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीत लिया श्री राम कॉलेज की तरफ से शिवांश ने 21 रन अर्पित ने 15 रन तथा अतहर ने 13 रन का योगदान दिया हरी कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक अक्षय तथा नीरज ने एक-एक विकेट ली मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री राम कॉलेज के शिवांश को दिया गया। 

आज के मैच के स्कोरर तनवीर अहमद तथा अंपायर आदित्य व सम्राज्य रहे आज के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता विश्वविद्यालय की तरफ से नामित सिलेक्टर डॉ0 रीता वारा डॉक्टर संजय मौर्य प्रोफेसर अशोक शर्मा प्रोफेसर प्रवीण कुमार डॉ0 विवेक अग्रवाल डॉ0 ब्रह्मपाल सिंह श्री मनीष कुमार श्री सुनील कुमार श्री पप्पन कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे प्रतियोगिता का फाइनल कल आयोजित होगा।