फल संरक्षण प्रशिक्षण का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

फतेहपुर। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र फतेहपुर में 15 दिवसीय फल संरक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति फतेहपुर उत्तर प्रदेश से जुडी महिलाओ और पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण का उद्‌घाटन प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र फतेहपुर श्री अमृत लाल  द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।  

प्रशिक्षण में फल संरक्षण केंद्र प्रभारी द्वारा आंवला के मुरब्बा का प्रयोगात्मक कार्य कराकर बच्चों को सिखाया गया और बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे स्वरोजगार कर सकते है। इनके विभाग द्वारा पी.एम.एफ. एम.ई. (PMFME) योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर सकते है, इस योजना के तहत उद्योग लगाने वाले को सरकार द्वारा 35%. का अनुदान दिया जाता है। 

उन्होंने जैम, जैली, आचार आदि के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवी संस्था उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जैम, जैली संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, रेशमकीट आदि के बारे में कढ़ाई, धागकरण, रेशमधागा आदि की जानकारी जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कुटीर उद्योग लगाकर जीवनयापन कर सकते है। इस प्रशिक्षण में गोरे लाल निर्मला संस्था सस्दय, पूनम, रुखसार, श्वेता निर्मला, गीता, आशिया आदि उपस्थित रहे।