मौके पर पहुंच तैयारी में जुटा प्रशासन
जहानागंज आजमगढ़। क्षेत्र के आजमबांध में बने सुहेलदेव विश्वविद्यालय के परिसर में तथा अकबेलपुर के मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना की भनक मंगलवार को मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तैयारी के लिए मौके पर कई विभाग के अधिकारियों सहित तमाम कर्मचारी व्यवस्था में जुट गए।
हालांकि मुख्यमंत्री का आगमन 13 तारीख को होगा या 14 तारीख को इसकी स्पष्ट सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है परंतु उनके आवागमन की सूचना पर ही प्रशासन पूरी तैयारी में लग गया है विश्वविद्यालय तक जाने वाला मार्ग जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है उसे तेजी के साथ बनाने का काम जहा हो रहा है तो वही मैदान में उबड़ खाबड जमीन का समतलीकरण करने में भी तमाम मशीनरी और कर्मचारियों का उपयोग हो रहा है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अचानक किन कारणों से लगा है इसके बारे में लोग तरह तरह से कयास लगा रहे है परन्तु स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं हो पा रही है। मुख्य मंत्री के आगमन से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं सहित शासन प्रशासन के लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है सभी लोग हर स्तर से तैयारी में जुटे है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है।