साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, ऐसे नजर आए रिंकू सिंह

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हो गई है. पहले टी-20 टीम के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियो की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सभी खिलाड़ी प्लेन में बैठे हुए हैं. खासकर फैन्स रिंकू सिंह को देखकर काफी गदगद हैं. दरअसल रिंकू इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के नए सुपरस्टार हैं और उन्हें भारतीय टीम का नया फिनिशर बताया जा रहा है. बता दें कि रिंकू ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है.

बता दें कि 10 दिसंबर को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, भारत के सीनियर खिलाड़ी कोहली और रोहित टी-20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टेस्ट में रोहित औऱ कोहली की वापसी होगी. वहीं, वनडे में भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. 

टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

3 वनडे के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

भारत vs साउथ अफ्रीका पूरा शेड्यूल 

T20 सीरीज

भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ

ODI सीरीज शेड्यूल

भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहाॉर

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीज शेड्यूल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन