ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम और द्वितीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
जिसके क्रम में शनिवार को सीतापुर ज़िले की नवागत मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में महमूदाबाद तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। मौके पर कुल 80 शिकायतें आईं। जिनमें 30 शिकायतें राजस्व विभाग, 27 शिकायतें पुलिस विभाग व शेष 23 शिकायतें दूसरे विभागों की रहीं। मौके पर मात्र 11 शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया।
लंबित शिकायतों को सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिनस्तों को समय से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। और वहीं पर सीडीओ निधि बंसल ने संबंधित विभाग अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान वहां पर महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ल, सीओ रवि शंकर प्रसाद, महमूदाबाद खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्त ,लेखपाल सुशील गौड़, ललित सिंह समेत सम्बन्धित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।