चार घण्टे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में एसपी की साहसिक पारी को मिल रही जन जन की प्रशंसा

नेशनल हाइवे के लीलापुर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के अदम्य साहस से बची युवक की जिंदगी

लालगंज, प्रतापगढ़। नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर रविवार की देर रात डम्फर से कार की टकराहट को लेकर एसपी सतपाल अंतिल की अगुवाई में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा दूसरे दिन सोमवार को भी जिले भर में गूंजती दिखी। लगभग चार घंटे तक एसपी सतपाल अंतिल के हाथों रेस्क्यू आपरेशन की कमान देखकर लोगों में एसपी सतपाल अंतिल को वाहवाही मिलती देखी जा रही है। 

प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने के अन्तर्गत सड़वा दुबान निवासी भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह लक्ष्मणपुर ब्लाक की प्रमुख है। उनका छोटा बेटा शिवम सिंह 33 रविवार की रात करीब आठ बजे प्रतापगढ़ की ओर से अपने घर आ रहा था। लीलापुर थाने के आगे बढ़ते ही खरगपुर गांव के समीप रायबरेली की ओर से आ रही तेज गति की डंफर ने विपरीत दिशा में कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार व डम्फर हाइवे किनारे खडड में चले गये। 

प्रमुख पुत्र शिवम कार में ड्राइविंग सीट पर फंस गया। इसी बीच एसपी सतपाल अंतिल लालगंज सर्किल के उदयपुर थाने से जिला मुख्यालय वापस हो रहे थे। अभी एसपी सुखपाल नगर पहुंचे ही थे कि लीलापुर इंस्पेक्टर ने फोन पर एसपी को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसपी अपनी फ्लीट के साथ घटना स्थल पर आ धमके। शिवम बुरी तरह कार में फंस गया था और उसका एक पैर कार की स्टेरिंग की चपेट में आ गया था। एसपी ने आपरेशन रेस्क्यू की कमान स्वयं संभाल ली।

 थोड़ी ही देर में एसपी के निर्देश पर लालगंज, जेठवारा तथा लीलापुर की फोर्स कार में फंसे शिवम को निकालने में जददोजहद करने लगी। वहीं एसपी के कड़क फरमान पर जिला मुख्यालय एवं लालगंज से फायर बिग्र्रेड की टीमें भी पहुंच गयी। लालगंज ट्रामा सेण्टर से एहतियातन मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आधा दर्जन जेसीबी व टैªक्टरों व दो हैड्रा की मदद से आपरेशन रेस्क्यू शुरू किया।

 करीब चार घंटे तक कार में फंसे शिवम को बाहर निकालने की माथापच्ची होती रही। इसी बीच एसपी सतपाल अंतिल स्वयं ही सब्बल लेकर कार के अगले हिस्से में फंसे शिवम को बाहर निकालने की कवायद में जुट गये। एसपी का यह साहस देख वहां जमा हजारों की भीड़ दांतोतले उंगली दबा बैठे दिखी। पुलिस कप्तान की सूझबूझ व ग्रामीणों की मदद से रात लगभग बारह बजे कार में फंसे शिवम को बाहर निकाल लिया गया।

 पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल घायल युवक को सुरक्षा घेरे में लेकर स्वयं प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज पहुंचे। इस बीच रेस्क्यू आपरेशन को लेकर जमा कई प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों को भाजपा नेता राकेश सिंह को ढांढ़स बंधाते देखा गया। 

हजारों की भीड़ में कार में फंसे शिवम के भी धैर्य और साहस की प्रशंसा होती दिखी। हादसे को लेकर लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पूरी तरह जाम हो उठा। पुलिस ने एहतियातन वाहनों को मोहनगंज तथा साहबगंज बाजार मोड़ से डायवर्जन जरूर कराया पर जाम की स्थिति रात लगभग दो बजे के बाद ही सामान्य हो सकी। सोमवार को कचहरी तथा हाट बाजार में आपरेशन रेस्क्यू में एसपी सतपाल अंतिल के जोखिम भरे साहस की भूरि भूरि प्रशंसा होती दिखी।