अस्तित्व

किसी के पास

जब कुछ बचता नहीं

बुलाए तब तो कोई

मैं इतना सस्ता नहीं।


माना की प्रेम चाहिए

जीवन में

मगर मांगना पड़े

भिख की तरह

वो भी जचता नहीं।


माना की जीवन में

कुछ चीजें

हासिल नहीं हुई

फिर भी

देखकर औरों की तरक्की

मैं कभी जलता नहीं।


डॉ. राजीव डोगरा

पता-गांव जनयानकड़

पिन कोड -176038

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

9876777233

7009313259

rajivdogra1@gmail.com