ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज खोज बीन जुटी पुलिस

दीदारगंज/ आजमगढ़। दीदारगंज थाना के बिहटा गांव में चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ किया। जहां चोरी  घटना की जानकारी होने पर दीदारगंज पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित से चोरी के घटना के सम्बंध के तहरीर ली। जहां पीड़ित अरसद अहमद ने बताया की हम प्रतिदिन की तरह रविवार को खेत की जुताई करके अपना ट्रैक्टर एस्कार्ट्स यूपी 50बी के 9357 को अपने घर से पच्चीस मीटर की दूरी पर अपने ट्यूबवेल एवं पोल्ट्री फार्म पर खड़ा कर घर पर आकर सो गए। 

जब सुबह लगभग पांच बजे उठकर पोल्ट्री फार्म पर खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेने गया तो देखा कि मौके पर ट्रैक्टर नहीं था। काफी खोजबीन किया ,लेकिन ट्रैक्टर का पता नहीं चला ,ट्रैक्टर चोरी घटना की जानकारी डायल 112 पर की और जिसकी लिखित प्राथना पत्र दीदारगंज थाने पर भी दी जिसपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मौके का निरीक्षण करते हुए कहा की पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है।