मुख्यमंत्री ने मोदी गारंटी वैन का फीता काटकर शुभारंभ किया

जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाये गये प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण किया

आजमगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज जनपद आजमगढ़ के ग्राम अकबेलपुर विकास खण्ड जहानागंज में विकास भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोदी गारन्टी वैन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। 

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाये गये प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित महामहिम राष्ट्रपति एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के संदेश का वीडियो क्लिप प्रसारण किया गया। 

साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थी, जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सुरसती निवासी अकबेलपुर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी विनोद कुमार पाण्डेय कनैला, स्वामित्व योजना (घरौनी) के लाभार्थी विवेकानन्द पाण्डेय, निराश्रित महिला पेंशन की लाभार्थी श्रीमती उर्मिला ग्राम सोनापुर द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी बतायी गयी। साथ ही लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि फ्री राशन, फ्री गैस कनेक्शन, शौचालय, आवास आदि का लाभ मिल रहा है। 

इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री, मा0 कृषि मंत्री/प्रभारी मंत्री, मा0 सांसद आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से श्रीमती कुटुरा एवं श्रीमती सुरसती को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, श्रीमती सुरसती पत्नी श्यामकरन एवं गायत्री देवी को उज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन का प्रमाण पत्र, विवेकानन्द पाण्डेय को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी का प्रमाण पत्र, प्रदीप पाण्डेय व अखिलेश सिंह को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र, रजत कुमार को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड एवं रामेश्वर वर्मा को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अन्तर्गत लोन स्वीकृति पत्र प्रतिकात्मक रूप से वितरित किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 9 वर्षों के अन्दर देश में जो परिवर्तन आया है, वह जनता महसूस कर रही है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिला है। 

उन्होने कहा कि आने वाले समय में जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत संतृप्त किया जायेगा। आगे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से देश में अब तक कुल 4 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जिसमें केवल उत्तर प्रदेश में 55 लाख आवास बने हैं। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत देश में 50 करोड़ गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ गोल्डेन कार्ड जारी किये गये हैं। प्रधानमंत्री अन्न योजना के अन्तर्गत देश मे 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश में 50 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मिल रहा है, इस योजना का लाभ अगले 05 वर्षां तक मिलेगा। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ को जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 

उन्होने कहा कि जनपद को एयरपोर्ट बन रहा है, तथा जनपद को संगीत महाविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आदि का लाभ मिला है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ में 1 लाख 9 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है एवं 07 लाख लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया है। 35 लाख लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। 

इसी के साथ ही आजमगढ़ के 03 लाख से अधिक लोगों को शौचालय का भी लाभ मिला है। उन्होने कहा कि देश को ताकतवर बनाने के लिए आतंकवाद एवं नश्लवाद को खत्म करना होगा तथा समाज में पनप रहे भेदभाव को भी खत्म करना होगा। उन्होने कहा कि मोदी की गारण्टी को शत प्रतिशत क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे परिवर्तन एवं हर गरीब व प्रत्येक वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत देना होगा। उन्होने कहा कि मोदी की गारन्टी जीवन में खुशहाली, हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन की गारन्टी है। इसी के साथ ही भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की गारन्टी है। 

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसिक भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जो भी कार्यक्रम किये जा रहे हैं, उन कार्यक्रमों में जाकर सभी पात्र व्यक्ति अपनी पात्रता की जांच कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जो कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उसका उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके, जिससे कि उन्हें कहीं भटकना न पड़े। इसी के साथ ही विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। 

इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने एकेडमिक ब्लाक 1 व 2 का निरीक्षण व निर्माण कार्यां के भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसी के साथ ही ब्वायज एवं गर्ल्स हास्टल के निर्माण कार्य को दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने छात्र/छात्राओं के रहने की क्षमता के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होने वीसी आवास, प्राचार्य आवास के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर मा0 कृषि मंत्री/प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव, विधान परिषद सदस्य श्री यशवंत सिंह, श्री विजय बहादुर पाठक, श्री रामसूरत राजभर, श्री विक्रान्त सिंह ‘रिशू’, आईजी श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।