सहारनपुर। सर्दी के प्रकोप से जहां कड़ाके की सर्दी सता रही है। सुबह से कड़ाके की सर्दी ठिठुरन को बढ़ा रही हे। ऐसे में निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सर्दी से कांपते हुए स्कूल मे जाने को विवश है। कड़ाके की सर्दी को देखेते हुए मानवअधिकार संरक्षण समिति के महानगर अध्यक्ष ने जिलाधिाकरी व मुख्यमंत्री से स्कूलो मे बच्चो के लिए छुट्टिया करने की मांग की।
मानवअधिकार संरक्षण समिति के महानगर अध्यक्ष वैभव भाटिया ने अपने कार्यालय मे पत्रकारो को बताया कि घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। सुबह के समय कड़ाके की सर्दी लोगो को ठिठुरन को मजबूर कर रही है। ऐसी कडाके की ठंड मे बच्चे अपने स्कूल जाने को विवश है। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री व सहारनपुर के जिलाधिकारी से मांग कि की घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जनपद सहारनपुर मे निजी व सरकारी स्कूलों में सदियो की छुट्टियां की दी जाये।
जिससे कम से कम स्कूल के बच्चो को सर्दी से जहा काफी राहत मिलेगी वही उन्हे सुबह के समय ठिठुरन को मजबूर नही होना पडेगा। उन्होने कहा कि घने कोहरे व सर्दी की वजह से यात्रियों समेत व्यापारियो को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।
कड़ाके की सर्दी को देखेते हुए स्कूलो मे बच्चो के लिए छुट्टिया करने की मांग करने वालो मे मानवअधिकार संरक्षण समिति के महानगर अध्यक्ष वैभव भाटिया, रवि अरोडा, जुल्फान, मेहरबान,अर्पित भाटिया, सोनू आदि शामिल रहे।