सहारनपुर। गोल्ड फील्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर के तत्वाधान में ब्रेन बूस्टेबल संस्था के संचालक अरिहंत जैन तथा गॉड फिल्ड पब्लिक स्कूल के संयोजन से अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोनिका चैहान नायाब तहसीलदर, संग्रहकर्ता नीरज रोहिला,द्वारा किया गया। मिस मोनिका चैहान ने सभी बच्चो को बताया कि आगे बढ़ने के लिए आपको हेल्थी भोजन, अच्छी आदतें, मेहनत करके अच्छी पढ़ाई करना आवश्यक है। सभी बच्चो से अबेकस से सम्बंधित प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता में 4 से 12 वर्ष के बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें जिले के पांँच विद्यालयों से 230 छात्र- छात्राएँ प्रतिभागी रहे।
इस प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य यह है की सभी बच्चो को एक अवसर प्रदान करे जहा पर बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा सके। ब्रेन बूस्टेबल के संस्थापक अरिहंत जैन ने बताया कि जहा वर्तमान समय में अंक गणना के क्षेत्र में छात्रों का मानसिक विकास करने तथा उनकी कैलकुलेटर पर निर्भरता को कम करने के लिए इस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में विजयी विद्यार्थी प्रथम स्थान पर दूंन हिल्स के आयांन्स को श्री अमित कुमार जी तहसीलदार को चैंपियनशिप कप ओर केश प्राइज़ से सम्मानित किया गया। द्वित्य गोडफील्ड के विमुन को थाना जनकपुरी के श्री सनोज यादव जी के द्वारा शील्ड से सम्मानित किया, तीसरे स्थान पर श्री रूपराम इंटरनेशनल स्कूल के अभिनव सिंह को नीरज रोहिला और अमित खटाना के द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किये गए।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु आर्य, सतीश कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ओर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनीषा, वैशाली, आरती, विक्रांत, गगन शर्मा, गगन वर्मा, फ़राज़, पूजा, नेहा, प्राची,दीपिका, प्रतिभा,सीमा, अनुपमा, अंशुल, कंचन, हनी वर्ना, आदि उपस्थित रहे।