’एमएसएमई फाईनेंस: उ.प्र.आनलॉइन सर्वेक्षण के संबंध में आईआईए की बैठक आहूत

सहारनपुर। आईआईए कार्यालय में भारत सरकार द्वारा एमएसएमई फाईनेंस उतर प्रदेश पर आनलॉइन सर्वेक्षण के संबंध में एक बैठक आहूत की गई। ’उपरोक्त बैठक में प्रवीण जमुआर, अग्रिण बैंक प्रबन्धक, पीएनबी सहारनपुर ने  उपस्थित होकर सदस्यों को एमएसएमई फाईनेंस-उतर प्रदेश आनलॉइन सर्वेक्षण’ के बारें में विस्तार से जानकारी दी।

चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने बताया कि’ सूक्ष्म, लघु व मध्यम उघम (एमएसएमई) क्षेत्र पिछले पॉच दशको से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अत्याधिक जीवंत और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है जो रोजगार सृजन व निर्यात और अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। एमएसएमई ही सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है और एमएसएमई ही देश की आर्थिक रीड़ की हडडी है। आपने कहा कि ’भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज की दर लगभग 3 प्रतिशत बढा दी है।

प्रवीण जमुआर, अग्रिण बैंक प्रबन्धक, सहारनपुर ने सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना व चैप्टर सचिव अशोक छाबडा का आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि आपने मुझे अपने बीच में बुलाकर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। आपने कहा कि आपके बीच में आने का मुख्य उदेश्य यह है कि आपके सामने बैठकर आपकी बैंक की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करवाया जा सके। 

संस्था के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, चैप्टर सचिव अशोक  छाबड़ा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रवीण जमुआर, अग्रिम बैंक प्रबंधक, पीएनबी, सहारनपुर को संस्था की मासिक पत्रिका भेंट की।’

बैठक में गौरव चोपड़ा, सतीश अरोड़ा, अनुज कुमार जैन, अनिल अग्रवाल, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, गुलबशर, नौशाद अली, संजय यादव आदि सदस्य उपस्थित रहें।