पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन

पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण समय से करें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने पेंशनरों से आगामी चुनावो में शत प्रतिशत मतदान का किया अनुरोध

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता  एवं मुख्य कोषाधिकारी के समन्वयन में, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रजनीश मिश्रएंव लेखाधिकारी (मा.शि.), वित्त एंव लेखाधिकारी (बे.शि.), कार्मिक एंव विभिन्न पेंशनर संगठनों के अध्यक्ष एंव मंत्री की उपस्थित में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने आहरण एंव वितरण आधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष जताया । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जो ज्ञापन प्राप्त किये गये उनका निस्तारण 15 कार्य दिवसों में निस्तारण हेतु उनके द्वारा व्यक्तिगत समीक्षा की जायेगी।

पेंशनर दिवस पर शासन के निर्देशों के अनुपालन जनपद के 98 वर्षीय वयोवृद्ध पेंशनर डा. जे.डी. जैन का शाल उढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इनके अतिरिक्त एस.के.गर्ग सुभाष चंद त्यागी जनेश्वर प्रसाद का भी शाल उड़ाया गया। श्री सुभाष चंद त्यागी, एस.के गर्ग, पी.एम. ध्यानी, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद सहारनपुर के ज्ञापन 24 नवम्बर 2022 में वर्णित तथ्यों शासनादेश 18 जुलाई. 2017 के संबध में उपस्थित आहरण वितरण अधिकारियो को आदेशित किया कि उनके विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियो के 1 जनवरी 2016 से पूर्व पेंशन पुनरीक्षण, समस्त देयक उनके सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व तैयार करा लिये जाये व उनके सेवानिवृत्ति दिनोंक के उपरान्त तत्काल उनका भुगतान कर दिया जाये। 

कार्यालयध्यक्ष एंव आहरण वितरण अधिकारी स्तर से 1 जनवरी .2016 से पूर्व पेंशन पुनरीक्षण न किये जाने एंव चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों को समयबद्ध निस्तारण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ देश सेवा में हुये शहीद सैनिकों एंव इस अवधि में दिवंगत हुये पेशनरों को श्रदांजली अर्पित की गयी। कार्यक्रम के अंत में सूरज कुमार मुख्य कोषाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि जो ज्ञापन प्राप्त हुये उनकों निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेशनर दिवस को सतपाल, एस.के.गर्ग, पी.एम. ध्यानी, जनेश्वर प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।