बहराइच । पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ी जाति (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) शादी अनुदान योजना की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने तहसीलों एवं ब्लाकों को निर्देश दिया कि सत्यापन हेतु लम्बित प्रार्थना-पत्रों का यथा शीघ्र निस्तारण कर आख्या तत्काल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दें।
डीएम द्वारा तहसीलों एवं ब्लाकों को यह भी निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों के सत्यापन से सम्बन्धित आवेदन-पत्रों का साप्ताहिक रोस्टर बनाकर प्रत्येक माह की 20 तारीख तक सत्यापन से सम्बन्धित कार्यवाही का पूर्ण किया जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने सोशल सेक्टर के विभागों को निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित शिविरों में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर व पोस्टर्स प्रदर्शित किया जाय तथा असंतृप्त पात्र लोगों के फार्म भी भरवाये जायें। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्ण हो गये आंगनबाड़ी भवनों के हैण्डओवर की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराएं। डीएम ने निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सम्बन्धित अधिकारी स्वयं प्रतिभात करें तथा विभागीय उपलब्धियों की शत-प्रतिशत फीडिंग भी सम्बन्धित पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर.उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।