पुस्तकें व्यक्ति की सबसे वफादार मित्र : बोहरा

विद्यालय में पुस्तकालय दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बाड़मेर । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नो बैग डे पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की उपयोगिता एवं महता के बारे में जानकारी दी गई । वहीं पुस्तक पठन-वाचन एवं प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया । प्रश्नोतरी में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

संस्था प्रधान एव स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने पुस्तकालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पुस्तकें हमें घर बैठे ही दुनिया भर की सैर कराती है, हमें अच्छी बातें, संस्कार व हुनर सिखाती है। पुस्तकों में जीवनोपयोगी ज्ञान का खजाना छिपा है। यहीं पुस्तकें व्यक्ति की सबसे वफादार मित्र होती है। पुस्तकों के सहारे ही व्यक्ति आगे बढ़ता है और जीवन में उन्नति करता है ।  

राउप्रावि सांसियों का तला विद्यालय में नो बैग डे शनिवार के दिन विभागीय निर्देशानुसार पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को पुस्तकालय की पुस्तकों के स्व-पठन एवं वाचन के लिए प्ररित किया गया। साथ कार्यक्रम में बच्चों ने कहानी, कविता, यात्रा, चित्रण आदि विधाओं की पुस्तकों का पठन व वाचन किया । 

तत्पश्चात् प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान विद्यालय स्टाफ मुकेश अमन, डालूराम सेजू, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रिया शर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।