बजाज कैपिटल लिमिटेड शाखा का हुआ उद्घाटन

गोंडा। प्रख्यात व्यावसायिक घराना बजाज ग्रुप ने जनपद में व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड नाम से अपनी एक शाखा स्थापित किया है। स्थानीय पोर्टरगंज के पूजन टावर में स्थित इस कार्यालय का शुभारंभ एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोंडा के प्राचार्य प्रोफेसर आर.के. पांडेय, सीओ सिटी विनय कुमार सिंह, बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड कुंदरखी के यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बजाज शुगर मिल कुंदरखी के जोनल एचआर हेड एन.के. शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, ए.आर.ओ. रविंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह प्रो. शैलेंद्र मिश्रा, प्रो. पुष्यमित्र मिश्रा, कवि व पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सिंह, बजाज कैपिटल के नेशनल हेड के.के. श्रीवास्तव, रीजनल हेड अमित त्यागी, पत्रकार हेमंत पाठक, शरद पाठक बबलू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व प्रोफ़ेसर डॉ.ओंकार पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन बजाज कैपिटल के एरिया मैनेजर चिन्मयानंद चतुर्वेदी ने किया।