नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। सेलेक्टर्स ने तीनों फॉर्मेट में सीरीज के लिए अलग-अलग टीम और कप्तान चुने हैं। पहले टीम को तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अंत भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है।दरअसल भारत पिछले 31 सालों से दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। विश्व कप 2023 के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों छुट्टियों पर हैं।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापस एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
वह एक ओपनर और कप्तान दोनों हैं। अगर आप नई गेंद से खेलते है तो टीम के अन्य बल्लेबाजों को क्रीज पर सेट होने का मौका मिलेगा। इसलिए पहले रोहित को नई गेंद से खेलना होगा। जब रोहित इंग्लैंड गए तो वह पूरी तरह से तैयार होकर गए और टेस्ट सीरीज में अद्भुत बल्लेबाजी की।
पठान ने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि आप रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले उसी जुनून के साथ तैयारी करते हुए देखेंगे। रोहित की चुनौती नई गेंद को खेलना, अपने रन बनाना और टीम को आगे ले जाना होगा।" इस टीम में हमारे दो बड़े भाई है रोहित और विराट कोहली। इन दोनों पर काफी कुछ निर्भर करेगा।"