ठंड से भिखारी की मौत, गोवर्धन व राधाकुंड में नहीं शुरू हुए रेन बसेरे, समाजसेवी भी खामोश

मथुरा। थाना गोवर्धन के राधाकुंड चौकी क्षेत्र अंतर्गत परिक्रमा मार्ग कुसुम सरोवर स्थित सुलभ काम्प्लेक्स के सामने ग्रिल के पास एक भिखारी का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर राधाकुंड चौकी इंचार्ज शैलेंद्र शर्मा टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसमें उसका आधार कार्ड निकाला जिसमें उसका नाम शिशुदास पुत्र गोकुल दास पूरव निहाल पुर हतकोला ध्यान कुटिया नोर्थ 24 परगना बंगाल लिखा है। 

पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया मृतक ने सफेद लाइनदार हाफ शर्ट व गले में माला पहनी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है। वहीं बताया गया के मृतक काफी दिनों से यहीं खुले आसमान में काफी दिनों से पड़ा हुआ था, हो सकता है ठंड के कारण भी इसकी मौत हो गई हो। ठंड पड़ने लगी है लेकिन प्रशासन व नगर पंचायत गोवर्धन व राधा कुंड ने अभी तक रैन बसेरों की व्यवस्था नहीं की है।

 भिखारियों असहायों व साधुओं को रात्रि में खुले आसमान में इसी तरह सोते हुए देखा जा सकता है। इन लोगों के पास ओढने व बिछाने की व्यवस्था नहीं होती है।परिक्रमा मार्ग बागडी वाली प्याऊ के समीप भी एक व्यक्ति खुले आसमान में सोता हुआ दिखाई दिया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी आपको सोते हुए लोग मिल जाएंगे। जबकि सरकार के सख्त आदेश हैं कि कोई भी खुले में ना सोए।

 समाजसेवी भी कोई आगे नहीं आया है। इस और किसी की नजर नहीं गई है। अधिकारी राजनेता कर्मचारी रात को अपने घरों से निकलें और हाल जानें। जब इस संबंध में राधाकुंड नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेन बसेरों की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी।