ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर क्षेत्र में राजस्थान, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है। जिससे नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में रामकुमार वर्मा, चंद्रभूषण शुक्ला, अमरीश वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक - दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर आस पास के लोगों में मिठाई बांट कर जीत की खुशी मनाई गई। और वहीं पर मौजूद डॉक्टर जय कीरत वर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है। और वहीं भाजपा नेता अंब्रीश वर्मा ने भी कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के हर नागरिकों के दिल में है । पूर्व महामंत्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि भाजपा की तुष्टीकरण नीति की राजनीति करने वालों के लिए यह एक करारा जवाब है । इस जीत की खुशी मानने के दौरान वहां पर रवि अवस्थी , रमा शंकर, संतोष यादव, प्रदीप सिंह , प्रमोद सोनी ,गगन मिश्रा , प्रेम गौतम आदि भाजपा के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्तागण भी वहां पर मौजूद रहें।