कृष्णा गोस्वामी के सानिध्य में कदम का वृक्षारोपण किया गया

मथुरा। राजस्थान के आईएएस जितेन्द्र सोनी ब्रज में सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। पहले इनके द्वारा बच्चों के लिए चरण पदुका कार्यक्रम किया जा चुका है। इसी क्रम में इनाया फाउंडेशन व रक्तदाता के तत्वधान में राधाकुंड गोपीनाथ मंदिर में सेवायत कृष्णा गोस्वामी के सानिध्य में कदम का वृक्षारोपण किया गया। 

सेवायत कृष्णा गोस्वामी व पुजारी आचार्य राधावल्लभ पुरोहित ने कहा वृक्षारोपण करने से हमें ऑक्सीजन मिलती है। वृक्ष हमारे जान की रक्षा करते हैं। इस दौरान नितिशा शर्मा, कृष्ण पुरोहित,शिवम, दान बिहारी, रानी, अंजलि सुमित्,कान्हा, आदि मौजूद रहे।