दर्द का अहसास

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है

सामान्य लड़की सभी लड़कियों से खास है

जीवन दुभर पर जीने की बेशुमार आश है

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है


उसकी मानसिकता लड़कियों से भी भिन्न है

उसकी सोच माँ के गम से सर्वथा अभिन्न है

जिसे माँ के अंदर करनी बाप की तलाश है

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है


उमड़ आते है आँख मे गम के आंसू अक्सर

सोचती है क्या आयेगी खुशीयों के अवसर

कितने गम है फिर भी नवजीवन की आश है

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है


अजीब-2 से सवाल उसके जेहन मे उठती है

जवाब के तलाश मे खुद से भी तो रूठती है

जवाब मिलने का उसे अब भी एक आश है

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है


सब कुछ होकर कुछ भी तो नहीं होता है  ?

ऐसा इत्तेफाक दुनिया मे क्योंकर होता है ?

तब से मुझे भी उसके उत्तर की तलाश है

एक लड़की जिसे माँ के दर्द का अहसास है


रचनाकार

प्रमेशदीप मानिकपुरी

आमाचानी धमतरी छ ग

9907126431



Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image