वार्षिक उत्सव के द्वितीय चरण का आयोजन

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल सभागार में वार्षिक उत्सव के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महापौर अजय सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल,अंकित गुप्ता,श्रीमती सृष्टि गुप्ता,विद्यालय निर्देशिका श्रीमती संतोष गुप्ता व सभी मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत सम्मान किया गया।

 इसके पश्चात श्रीमती संतोष गुप्ता प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें शैक्षणिक एवं पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर बोर्ड की कक्षा 10 वीं व 12वीं के मेधावी छात्राओं को उनकी उपलब्धियां के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया तथा आईटीसी क्विज में प्रथम दितिये तथा तृतीय रहे छात्राओं को भी सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में भा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर खेलों में अच्छे प्रदर्शन को लेकर भी सम्मान पत्र वह मोमेंटो दिए गए कार्यक्रम में के अंत में बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, सुंदर-सुंदर डांस, लघु नाटक, सिंगिंग वे वाद्य यंत्रों का भी प्रदर्शन किया गया जिसको वहां पहुंचे लोगों ने खूब सराहा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजीव जैन ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के राष्ट्रगान के साथ सावधान की मुद्रा में खड़े होकर हुआ।