शहडोल जिले के ब्यौहारी में अवैध खनन रोकने पहुँचे पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या। ऐसी ही एक घटना में कुछ वर्ष पूर्व एक आइपीएस अधिकारी को कुचल दिया गया था।
बहुत कर चुके माफ़िया, कुदरत से खिलवाड़।
इन पर पड़ना चाहिए, कस कर आज लताड़॥
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फँसे सभी 41 श्रमिकों को 17 दिन बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।
जीत गया है हौसला, बची सभी की जान।
कुशल प्रबंधन से हुई, हर मुश्किल आसान॥
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 2024 के सत्र के लिए स्कूलों की छुट्टियों में बड़ा बदलाव करते हुए महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, जानकीनवमी, रामनवमी, जन्माष्टमी, तीज गांधी जयंती आदि पर दिए जाने वाले अवकाश निरस्त कर ईद और बकरीद की छुट्टी 2 से 3 दिन, मुहर्रम की 1 से 2 दिन कर दी। हालाँकि शब-ए-बरात की 2 दिन से घटाकर 1 दिन की कर दी गई है।
प्रिय लगता नीतीश को, महज़ एक समुदाय।
पैर उखड़ते देखकर, घातक करे उपाय॥
पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 81.35 करोड़ ग़रीबों को पाँच साल तक मुफ़्त अनाज मिलता रहेगा।
बिना परिश्रम पाइए, घर पर मुफ़्त अनाज।
होते हों तो हो भले, कर्मवीर नाराज़॥
पाँच राज्यों में हुए विस चुनाव के आठ एजेंसियों द्वारा किए गए एक्ज़िट पोल में 6 ने मप्र व 4 ने राजस्थान में भाजपा व शेष ने दोनों में कांग्रेस को आगे बताया।
नाई भाई दो बता, कितने मेरे बाल।
धीरज रखिए तीन को, दिख जाएँगे हाल॥
ओम वर्मा
100, रामनगर एक्सटेंशन
देवास 455001(म.प्र.)
मोबा. 09302379199