युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
म.प्र.की नई सरकार के सामने चुनौतियां होगी अपार !
चुनाव कोई भी दल जीते सरकार किसी भी दल की बने मगर
राज्य की गंभीर समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्य करे, बगैर भेदभाव से काम होने चाहिए और अपने संकल्प पत्र में दिये वचनों के लिए अक्षरशः कार्य करे तभी ऐंटीइंकम्बेसी का असर कम किया जा सकता है। ज्यादातर लोगों की खुशी के लिए सौगातें देते समय जो एक बड़ा वर्ग नाखुश और उपेक्षित हुआ,
नई सरकार को उसकी ओर गंभीरता से निर्णय लेना होगा। चुनी गई सरकार प्रदेश की पूरी जनता की सरकार पहले है, केवल अपने लोगों, अपनी पार्टी पर विशेष कृपा करने से हटकर, समान रूप से प्रदेश की जनता के हित में कार्य करना होगा। वोट बैंक के लालसा के परे कार्य करना होगा।
छ: महिने में लोकसभा चुनाव होंगे। इसलिए जनता के मन में जो आशाएं है नई सरकार से वो सारे कार्य को तेज गति से पूर्ण करना चाहिए। जनता ने सरकार को पूरे प्रदेश के लिए चुना है। हमारे मध्यप्रदेश में युवा वर्ग, कर्मचारी वर्ग व पेंशनर्स, संविदा व आउटसोर्स कर्मी वर्तमान में आर्थिक व अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, रोजगार की गंभीर समस्या हैं, अपराध लगातार बढ़े हैं, पुलिस कमिश्नरी सिस्टम जहां लागू हैं वहां के हालात भी कमजोर साबित हो रहे हैं। महिलाओं पर, बच्चियों पर, बुजुर्गों पर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। गेंग-माफिया पनप रहे हैं जिससे नागरिक सुरक्षा के प्रति भयभीत रहते हैं।
शहरों में यातायात व पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई हैं, नई सरकार को इन चुनौतियों को आगे बढ़कर हल करना होगा। इसलिए म.प्र. की सरकार जरूर नई होगी लेकिन चुनौतियां भी अपार होगी।
- मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश
ईमेल- vmadan2525@gmail.com