देशभक्ति थ्रिलर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की नई रिलीज डेट आई सामने

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं अभिनेत्री मानुषी छिल्लर जल्द ही साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता वरुण तेज के साथ फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' से वह अपना साउथ डेब्यू करेंगी। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनेसां पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति थ्रिलर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की नई रिलीज डेट होगी।

फिल्म निर्माता दर्शकों को सर्वोत्तम सिनेमाई अनुभव कराने का आश्वासन देते हैं। दर्शकों के बेहतरीन सिनेमा देखने का अनुभव प्रदान कराने के लिए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। फिल्म की नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है। फिल्म मेकर्स के आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' की दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए एक नई रिलीज डेट होगी। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।'  

बता दें कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर अभिनीत यह फिल्म पहले 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। वरुण तेज की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है। शक्ति प्रताप सिंह हदा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखित यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

बताया जा रहा है कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी, जिसकी कहानी भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर केंद्रित होगी। वरुण इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे। इसके साथ ही मानुषी छिल्लर भी एक रडार ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।