ब्यूरो ,सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर नगर के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में एआई एवं डाटा साइंस पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला को इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीतापुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी राखी वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा राधा कृष्ण के किए गए कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने विज्ञान की उपयोगिता से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया एवं इसके दुरुपयोग से बच्चों को बचने की सलाह दी उन्होंने मोबाइल फोन के सही उपयोग व प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की अपनी यात्रा विद्यार्थियों से साझा की। निदेशक डॉक्टर जगवीर सिंह ने दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलावों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं छात्र-छात्राओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान से जुड़े रहने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के साथ ही साथ प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के लगभग 215 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
आई ई टी लखनऊ के कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया तथा रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग में आ रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र में भविष्य में आने वाली अपार संभावनाओं एवं चुनौतियों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यशाला का दूसरा व्याख्यान अभिषेक कुमार सक्सेना विभागाध्यक्ष (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) BIET लखनऊ द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर दिया गया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए उनसे बचने के रास्ते भी सुझाए। जिसके उपरान्त आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉक्टर कुंवर अभिषेक सिंह, डॉक्टर संदीप शुक्ला, डॉक्टर रवि श्रीवास्तव एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहे।