तेजी से रामपुर खास के विकास से जुड़ी हर योजनाओं का जारी रहेगा संचालन -मोना

बाबा घुइसरनाथ धाम को वृहद प्राधिकरण के गठन में शामिल कराए जाने के विधानसभा में विधायक के सुझाव पर मगन दिखे श्रद्धालु

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में संचालित हो रही विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। वहीं विधायक आराधना मिश्रा ने जगह जगह लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं की भी जानकारियां ली और इनके निदान कराए जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। 

विधायक आराधना मिश्रा ने एकादशी पर बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर देवाधिदेव महादेव तथा श्री तिरूपति बालाजी महराज के समक्ष भी जनकल्याण की कामना के साथ मत्था टेका। यहां संत महात्माओं व श्रद्धालुओं द्वारा विधायक मोना के द्वारा हालिया विधानसभा सत्र में धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रदेश में वृहद प्राधिकरण बनाए जाने से सम्बन्धित सदन में दिये गये वक्तव्य की जमकर सराहना की। 

विधायक मोना ने विधानसभा में धार्मिक स्थलों के सांस्कृतिक तथा पर्यटन को आध्यात्मिक महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए अलग अलग प्राधिकरणों की जगह एक मुश्त वृहद प्राधिकरण के गठन में आस्था की स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम के भी विकास से जुडी जनआकांक्षाओं को शामिल किये जाने पर जोर दिया है। 

बाबा घुइसरनाथ धाम के धार्मिक एवं सांस्कृतिक तथा पर्यटन से जुड़ी जनसुविधाओं के विकास को बडे प्राधिकरण में शामिल कराए जाने के आराधना मिश्रा मोना के द्वारा विधानसभा में सरकार को दिये गये सुझावों को लेकर यहां लोग प्रसन्नचित भी देखे गये। वहीं विधायक मोना का जिले की सीमा अगई मोड पर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत भी हुआ दिखा। 

वह अर्जुनपुर तथा करमाईन गांव भी पहुंची और लोगों को भरोसा दिलाया कि रामपुर खास के निरंतर विकास में हर जरूरी परियोजनाएं इसी तेजी के साथ संचालित होती दिखेंगी। लालगंज नगर में विधायक आराधना मिश्रा मोना कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर लाल श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुई।

 इस मौके पर ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पप्पू तिवारी, आशीष उपाध्याय, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, छोटे लाल सरोज, रोहित शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, सुधाकर पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, अभिनव शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, राजू मिश्र, दारा सिंह, पवन शुक्ला, प्रभात ओझा आदि रहे। वहीं मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना आज शनिवार को सवा दो बजे लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं का निराकरण करेंगी।