गोण्डा । भारत सरकार की ओर से पटरी व फेरी लगाने वाले पथ विक्रेताओं को पी०एम० स्वनिधि योजना एवं स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सूडा की ओर से 1 से 6 जनवरी तक विशेष शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में जिला मुख्यालय गोण्डा के मोहल्ला मेवातियान में आश्रय गृह के प्रथम तल पर कैंप किया गया है, जो कि आईटीआई चौराहे से आगे फुरकानिया मदरसे के पास स्थित है।
सिटी मिशन मैनेजर अंशिका श्रीवास्तव ने बताया कि मैं भी डिजिटल के तहत सभी को डिजिटल सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले के पटरी व फेरी विक्रेता कैंप में पहुंचेंगे और इसका लाभ प्राप्त करेंगे। स्वानिधि योजना में शहरी पथ विक्रेताओं को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में ऋण सहायता भी प्रदान की जाएगी और इस दौरान बैंक के माध्यम से आने वाली अड़चनों का भी मौके पर ही निदान किया जाएगा।