मोतीगंज /गोंडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दर्जीकुआं में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान किट एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिले के झंझरी, पड़रीकृपाल, तरबगंज के 50 शिक्षक व शिक्षिकाए शामिल हुई । प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य अतुल तिवारी ने किया।
इस दौरान उन्होनें कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में विज्ञान सिखाएं तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारे तथा विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाए। प्रशिक्षण प्रभारी सरीफ कुरेशी ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी होगी जब सभी प्रशिक्षण के प्रतिभागी अपने अपने विद्यालय में यहां प्रदर्शित की गई गतिविधियों के द्रारा बच्चों को शिक्षण कराए।
सन्दर्भदाता बलजीत सिंह कनौजिया व रितुराज यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण में भौतिक, रसायन, एवं जीव विज्ञान, चुंबकीय, विदुत परिपथ, परमाणु संरचना, हाइड्रा वायु कोष समेत कई चीजें दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रतिभागी झंझरी कृष्णानंदन मिश्र द्रारा किया गया।इस अवसर पर कनीज वानों, दिलीप मिश्र, आरमा फान, पंकज चौधरी, पवन, गणेश, सुमनलता, आकाक्षां समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।