आजमगढ़ : शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत मझौवा ता0 मुहम्मदपुर एवं द्वितीय पाली में मोचीपुर, महराजगंज में प्रथम पाली में कुम्हवट एवं द्वितीय पाली में चांदपुर, तहबरपुर में प्रथम पाली में मढ़वा एवं द्वितीय पाली में भीलमपट्टी, मुहम्मदपुर में प्रथम पाली में सिंघड़ा एवं द्वितीय पाली में गम्भीरपुर, जहानागंज में प्रथम पाली में इदिलपुर एवं द्वितीय पाली में कोल्हुखोर, लालगंज में प्रथम पाली में कस्बा देवगांव एवं द्वितीय पाली में सारंगपुर, कोयलसा में प्रथम पाली में वाजिदपुर एवं द्वितीय पली में भेदौरा मोलनापुर, पवई में प्रथम पाली में हाजीपुर कुदरत व मखदुमपुर एवं द्वितीय पाली में महुआ व फत्तनपुर, अहिरौला में प्रथम पाली में देवहट्टा एवं द्वितीय पाली में कल्यानपुर, तरवां में प्रथम पाली में मुरारपुर एवं द्वितीय पाली में चौकी गंजोर, ठेकमा में प्रथम पाली में खरगीपुर एवं द्वितीय पाली में बरदह, फूलपुर में प्रथम पाली में सराया व राजापुर एवं द्वितीय पाली में सजई व पल्थी, हरैया में प्रथम पाली में बरडीहा एवं द्वितीय पाली में सेठाकोली, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में लारपुर बक्सू एवं द्वितीय पाली में लाड़पुरसहबअली, पल्हना में प्रथम पाली में सिंहपुर एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत अवनी में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसी क्रम में दिनांक 17 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर एवं द्वितीय पाली में मेघई खास, बिलरियागंज में प्रथम पाली में विन्दवल एवं द्वितीय पाली में जयराजपुर, मिर्जापुर में प्रथम पाली में कैथौली एवं द्वितीय पाली में रेवरा परवेजपुर, मुहम्मदपुर में प्रथम पाली में सिरहां एवं द्वितीय पाली में धरनीपुर विषया, जहानागंज में प्रथम पाली में बड़हलगंज एवं द्वितीय पाली में बेलाकोल, ठेकमा में प्रथम पाली में खराट एवं द्वितीय पाली में रवनियां, कोयलसा में प्रथम पाली में भैंसासुर चकरजई एवं द्वितीय पली में देवरिया, पवई में प्रथम पाली में करौजा व भिटौरा एवं द्वितीय पाली में हाजीपुर व दत्तापुर, अहिरौला में प्रथम पाली में कुशमहरा एवं द्वितीय पाली में राजापट्टी, तरवां में प्रथम पाली में नौरसिया एवं द्वितीय पाली में मौलानीपुर, ठेकमा में प्रथम पाली में बरवा एवं द्वितीय पाली में भोपलापुर, फूलपुर में प्रथम पाली में विशेषण व चकाचक मुर्तजा एवं द्वितीय पाली में खानजहांपुर व समसपुर, हरैया में प्रथम पाली में सिवान एवं द्वितीय पाली में बनियापार, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में इरनागोकुलपुर एवं द्वितीय पाली में सिसवारा, पल्हना में प्रथम पाली में खजुरा एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत रसूलपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।