बहराइच । शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एन.एच.आई. के क्षेत्रीय अभियन्ता प्रमोद यादव को निर्देश दिया कि दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत मानक के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड, हाईमास्ट लाईट व रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाएं। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोहरे व धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर मिशन मोड में वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें।
डीएम मोनिका रानी ने परिवहन व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि जिले में संचालित द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, विकिसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय।
डीएम ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की वालराइटिंग भी कराई जाय ताकि जरूरत पड़ने पर जनमानस सम्बन्धित से सहयोग प्राप्त कर सकें। उन्हांेने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन से होने वाले दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व मजिस्टेªट को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाय। डीएम ने जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया है कि सभी लोग स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें। राईडिंग करते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा चार पहिया वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधें। डीएम ने कहा कि यातायात सम्बन्धी नियमों की जनजागरूकता के माध्यम से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों का मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाय तथा ऐसे स्कूल जो नियमों की अनदेखी करें उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय।
उन्होंने स्कूल वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर अवैध रूप से संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कर उनके विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ता, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, एआरएम प्रेम प्रकाश, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन ओ.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।