दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोउत्सव प्रतियोगिता संपन्न

मार्टिनगंज आजमगढ़ । तहसील क्षेत्र के हैदराबाद में स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में एल के जी से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक के बच्चों ने खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय के सभी बच्चों को आठ सदनों में विभाजित कर व झंडे का रंग वितरण कर प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी। जहां ग्रुप ए अंबेडकर सदन को बैगनी रंग, ग्रुप बी भगत सिंह को नीला ,ग्रुप सी राणा प्रताप को केसरिया ,ग्रुप डी सुबास चंद बोस को लाल,ग्रुप ई रानी लक्ष्मी बाई को हरा,ग्रुप एफ चंद्रशेखर आजाद को सफेद ,ग्रुप जी सावित्री बाई फुले को गोल्डेन व ग्रुप एच सरदार वल्लभ भाई पटेल को पिला ।

वहीं  छोटे बच्चों ने बैलून विस्फोट में हिस्सा लिया तो जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने रस्सी काशी कसा अपने बल का प्रयोग किया जिसमे ग्रुप बी के भगत सिंह सदन के बच्चो को प्रथम अस्थान  प्राप्त हुआ और वही संस्थान के प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने बताया की हर वर्ष की तरह आज दो दिवसीय खेल कूद वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता में सभी होनहार बच्चों ने अन्य अन्य खेल कूद के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में अपना सुंदर प्रदर्शन किया।