नन्हे-मुन्नों ने नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सहारनपुर। मिशन कम्पाउण्ड स्थित सनबीम स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  इतनी से ख्ुाशी और मैं निकला गडडी लेकर गीत पर गुरूरेहत, आदविका, प्रियांशी, किसान, अर्थव आश्रय ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

 वही कक्षा 4 व 5 की देवांगी, अरजुमन, परणिती,अतिदि,चेस्टा, दृष्टि ने शास्तीय गायन पर नृत्य कर अमित छाप छोड़ी, कक्षा 2 व 3 की बालिकाओं ने सिलसिला व ओ रे पिया पर जमकर नृत्य किया। भव्या, प्रभलीन, जया,एन्जलमेन ने मनमोहा। 

फ्लाई टू योर हार्ट की परियां माईशा, चान्सी, राम्या, अर्शी एवं भांगडा व कामडाउन आदित्य अहम, कुंज, आरव, राघव निकुंज आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापिका नीलू दत्ता के कहा कि नन्हे-मुन्नों को प्रारंभ से ही कलात्मक रूप में ढालना चाहिए ताकि वे आगे चलकर अपनी छिपी प्रतिभाओं को सबके सामने प्रस्तुत कर सके। उन्होंने कार्यक्रम की जमकर सराहना की।